

आरटीपीएस काउंटर में लाभुकों से राशन कार्ड में नाम जोड़ने व हटाने को लेकर लिए जा रहे है आवेदन।
- by Ashish Pratyek Media
- 04-Feb-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस केंद्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों का राशन कार्ड धारियों के नाम जोड़ने एवं हटाने को लेकर आरटीपीएस कार्यालय में शिविर लगाकर आवेदन लिए जार रहे है. राशन कार्ड में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर लाभुकों की भारी भीड़ देखी गई। इस कार्य में आरटीपीएस कर्मियों के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग रहा। बताते की आरटीपीएस में पंचायत वार तिथि निर्धारित कर राशन कार्ड में नाम जोड़ने व हटाने को ले प्रपत्र ख एवं क भरने की प्रक्रिया जारी है।

Post a comment