

तनिष्क लुट मुठभेड़ मामले में बोले DGP अपराधियों की नहीं खैर,गोली का जवाब गोली से मिलेगा।।
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Mar-2025
- Views
पटना:-भोजपुर/आरा तनिष्क शो रूम में हुए डकैती मामले को लेकर बोले बिहार डीजीपी विनय कुमार दो ,अपराधी मुठभेड़ में आए पकड़ में बाकी अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की करवाई जारी ।3 बैग लेकर अपराधी भागे थे जिसमें से 2 बैग को बरामद कर लिया गया है..बैग में लूटे हुए आभूषण को भी बरामद किया गया है..कुल 6 अपराधकर्मियों के घटना में शामिल होने की सूचना ।पुलिस मुठभेड़ में अपराधीयो ने ज्वेलरी से भरा बैग किया है बरामद ।दो को गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है..करोड़ों के डकैती का है मामला । आरा एसपी लगातार घटना में शामिल अपराधियों के भागने वाले रास्तों की जांच जारी । डीजीपी का दावा जल्द सभी अपराधी होंगे सलाखों के पीछे ..लूट में शामिल कई अपराधी सारण जिले के है रहने वाले..stf और पुलिस नाकाबंदी कर फरार अपराधी के लिए छापेमारी की जा रही है

Post a comment