नगर पंचायत क्षेत्रों में ठंड को लेकर जगह जगह अलाव की व्यवस्था मुख्य पार्षद कार्यपालक ने शुरू की

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी नपं में कड़ाके की शीत लहर को लेकर नगर पंचायत बरारी के मुख्य बाजार , हाट , बस व टैक्सी स्टेण्ड , चौक चौराहा , गाँव की गलियो , विद्यालय के निकट , स्वास्थ्य केन्द्र आदि स्थानो में अलाव की व्यवस्था की शुरूआत की गई. नपं मुख्य पार्षद बबीता यादव , कार्यपालक दण्डाधिकारी शिवांषु शिवेश ने बताया कि लगातार शीत लहर से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया इस आपदा की घड़ी में आमजनों को थोड़ी राहत देने के लिए जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि राहगीर नपं की जनता को ठंड में राहत मिल सके . लोगों ने भी ठंड में अलाव की व्यवस्था से राहत की सांस ली .

  

Related Articles

Post a comment