

आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर रेलवे स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का किया गया विस्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Aug-2024
- Views
समस्तीपुर : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र)ने बताया किआगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार करनेे का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
1. गाड़ी सं. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब दिनांक 01.09.2024 से 29.12.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को ग्वालियर से चलायी जायेगी । (कुल 35 फेरे)
2. गाड़ी संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल दिनांक 02.09.2024 से 30.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को बरौनी से से चलायी जायेगी । (कुल 35 फेरे)
3. गाड़ी सं. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल अब दिनांक 07.09.2024 से 28.09.2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से चलायी जायेगी । (कुल 04 फेरे)
4. गाड़ी सं. 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल अब दिनांक 09.09.2024 से 30.09.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से चलायी जायेगी । (कुल 04 फेरे)
5. गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल अब दिनांक 03.09.2024 से 24.09.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलायी जायेगी । (कुल 04 फेरे)
6. गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल अब दिनांक 05.09.2024 से 26.09.2024 तक प्रत्येक गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलायी जायेगी । (कुल 04 फेरे)

Post a comment