

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज संगीत और चाक्षुष कला में कलाकार दिखा रहे हुनर
- by Pawan yadav
- 29-Nov-2022
- Views
पूर्णिया:-कलाभवन स्थित सभागार में बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कलाकार इस उत्सव में चाक्षुष कला के साथ साथ संगीत और नाटक की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति दे रहे हैं। इस मौके पर श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान और डिप्टी कलेक्टर सोनी कुमारी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थी। पहले दिन चित्रकला प्रतियोगिता प्रदर्शनी, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, छायाचित्र, शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के तहत कत्थक, भरनाट्यम, वाद्ययंत्र प्रतियोगिता तबला, शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत और लोकगीत प्रतियोगिति में कलाकारों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ने चाक्षुष कला के तहत बनाए गये चित्र, मूर्ति, हस्तशिल्प कला के तहत बनाए गये चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कलाकारों का हौसला बढ़ाया। युवा कलाकार धीरज झा ने मूर्तिकला के माध्यम से दहेज प्रथा कुरीति को समाज से मिटाने का संदेश दिया। श्रुति कुमारी ने थर्मोकोल से बनाये गये मोर की कलाकृति और रुचि ने बांस की कमानी से फूल तथा पुआल से बत्तख बनाकर सबों का ध्यान खींचा। चित्र के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश भी दिया। निर्णायक मंडल में अमृता वर्मा, रचना मिश्रा, किशोर कुमार राय उर्फ गुलु दा और चित्रकार राजीव राज मौजूद थे।
उप समाहर्ता ने कहा कि युवा उत्सव में कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। जीतने वाले कलाकारों को राज्यस्तरीय उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा।

Post a comment