बेगुसराय में खेलो प्रतियोगिता का उद्घाटन, खेल से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होता है। मनोरंजन

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय में खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास का उन्मूलन होता है। खेल- खेल के माध्यम से युवा पीढ़ीयों के प्रतिभाओं में निखार लाया जा सकता है। खेलो बखरी प्रतियोगिता उन युवाओं का प्रशिक्षण है जो राष्ट्र के लिए कुछ करने की इच्छा रखते हैं। उक्त बातें आरएसएस के जिला संचालक मनोरंजन कुमार वर्मा ने  कही।  एबीवीपी के बैनर तले आयोजित खेल प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में धावकों ने शकरपुरा चौक से दौड़ लगाया। इस दौरान प्रशासन एवं मेडिकल की टीम चाक-चौबंद दिखी। दौड़ की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर जिला संचालक मनोरंज कुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी, उपाध्यक्ष अनंत कुमार , हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार, संजय सिंह आदि ने की।  वही अतिथियों ने  धावकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम की भावना भी उत्पन्न होती है, जो बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओं में सतत राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने वाला संगठन है। इस कारण से विद्यार्थी परिषद विश्व का सर्वव्यापी संगठन बना है। उन्होंने कहा कि 75 वें स्थापना दिवस के मौके पर आगामी 9 जुलाई तक प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें 400 मी. 100 मी. दौड़ , गोला फेंक, लंबी कूद, फुटबॉल आदि शामिल हैं।कार्यक्रम संयोजक दिलखुश नगर सहमंत्री रविंद्र कुमार कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता आगामी बिहार पुलिस , दरोगा सहित डिफेंस लाइन के अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले युवाओं के लिए उचित मंच है।पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिंस सिंह परमार ने बताया कि 1600 मी.की दौड़ प्रतियोगिता में करीब 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें सचिन , मनीष ,अंकित , छोटू,  मोहन, कविता कुमारी, कंकलता कुमारी अव्वल रहे। इन सभी सफल प्रतिभागियों को 9 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर विकास मेहता, रोहित केसरी, छोटू केसरी, पिंटू कुमार,पुष्पम कुमार, राजन कोहली, कन्हैया केसरी, विकास कुमार, रुदल कुमार, मिथुन कुमार, राहुल कुमार, अंशु आदि मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment