

इन्दरजीत सिंह - प्रधान गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक सतसंग सभा भट्ठा बाजार पूर्णिया
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Jul-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
गुरुद्वारा पूर्णिया में प्रबंधक कमिटि के प्रधान इन्दरजीत सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए . लखविंदर सिंह ने कमिटि की कराई ताजपोशी
कटिहार के पूर्णिया प्रमण्डल अन्तर्गत गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक सतसंग सभा भट्ठा बाजार पूर्णिया में रविवार को तख्त हरिमंदर जी पटना साहेब के वरीय मीत प्रधान सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा की अध्यक्षता एवं सूरत सिंह नलवा के संयोजन में सर्वसाध संगतों की बैठक शुरू की गई . गुरुद्वारा की व्यवस्था एवं संचालन हेतु प्रबंधक कमिटि के पुनर्गठन पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी के मंतव्य से अवगत होकर प्रबंधक कमिटि के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें प्रधान पद पर सरदार इन्दरजीत सिंह के नाम का प्रस्ताव आया . संगतों के बीच इन्दर जीत सिंह को सर्वसहमति से प्रधान पद पर सहमति दी गई . अध्यक्षता कर रहे लखविंदर सिंह ने निर्विरोध प्रधान सरदार इन्दरजीत सिंह की ताजपोशी गुरूग्रंथ साहिब की हजुरी में की . उन्होंने बताया कि प्रबंधक कमिटि का गठन किया गया है गुरद्वारा की पूरी व्यवस्था सुचारू एवं सुव्यवस्थित चलाने की बड़ी जिम्मेदारी है . गठित प्रबंधक कमिटि प्रधान- सरदार इन्दरजीत सिंह , उपप्रधान- सरदार मनजीत सिंह , सचिव- सरदार दलजीत सिंह विरदी , सह सचिव- सरदार संजीत सिंह , कोषाध्यक्ष- सरदार मंगलजीत सिंह , सदस्य पद- रितेश मखीजा , ईशु स सितलानी , यश टेहलानी , सरदार रविन्दर सिंह बेदी , गुरुदयाल सिंह , लखवीर सिंह प्रबंधक कमिटि गठित हुई . कमिटि गठन में इलाके की संगत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया . गुरुद्वारा के हेडग्रंथी ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास कर नवी प्रबंधक कमिटि को गुरु का आशीष दिया . वहीं प्रबंधकों ने लखविंदर सिंह का कार्य सम्पादन में योगदान को सराहा . मौके पर ऑडीटर रोहण मखीजा , मन्नू सिंह सहित सर्वसाध संगत मौजूद रहे .

Post a comment