इंडियन ऑयल ने उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन हाई-परफॉर्मेंस पेट्रोल कराया उपलब्ध कंपनी ने प्रमोशनल मोटरसाइकिल रैली निकाली


प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ



बेगूसराय:- देश की अग्रणी ऊर्जा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा ग्राहकों को उन्नत एवं उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बेगूसराय स्थित स्वागतम रिटेल आउटलेट पर XP95 हाई-परफॉर्मेंस पेट्रोल के प्रचार-प्रसार हेतु एक भव्य प्रमोशनल बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख बरौनी रिफाइनरी के सत्य प्रकाश, संजीव चौधरी, कार्यकारी निदेशक एवं स्टेट हेड, बीएसओ । उल्लेखनीय है कि बरौनी रिफाइनरी, इंडियन ऑयल की एक प्रमुख रिफाइनरी के रूप में, पूर्वी भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले पेट्रोलियम उत्पादों के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों ने XP95 ईंधन के उपयोग से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह ईंधन वाहन को सुगम एवं झटकेरहित संचालन, बेहतर त्वरण तथा अधिक प्रभावी इंजन शक्ति संचार प्रदान करता है। ग्राहकों ने यह भी कहा कि XP95 से इंजन की कार्यक्षमता में सुधार के साथ-साथ ड्राइविंग अनुभव अधिक आरामदायक और भरोसेमंद बनता है। प्रचार अभियान के अंतर्गत लगभग 20 किलोमीटर लंबी बाइक रैली आयोजित की गई, जिसमें 650 सीसी तक की इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस रैली ने न केवल XP95 ईंधन की उच्च प्रदर्शन क्षमता को प्रदर्शित किया, बल्कि युवाओं और प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों के बीच इसके प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राहकों और प्रतिभागियों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। यह आयोजन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ग्राहक-केंद्रित सोच और बरौनी रिफाइनरी के माध्यम से क्षेत्रीय विकास एवं ऊर्जा सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से दर्शाता है।

  

Related Articles

Post a comment