

बेगूसराय में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच लगातार राहत वितरण अभियान जारी
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Sep-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय में इस वर्ष दशाब्दी के सबसे बाढ़ गंगा नदी में आया है, गंगा नदी के कहीं कहीं बीचोबीच, लेकिन अधिकांशतः कछाड़ पर लम्बाई में बसा बेगूसराय जिले का जनजीवन बुड़ी तरह तबाह हो गया। जिले की एक तिहाई जनता जान और जानवर सहित घरवार छोड़ कर विस्थापित हो गए और बांध, सार्वजनिक स्थान, स्कूल आदि में शरण लेकर रह रहे हैं। रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला उनकी दयनीय दशा देख कर द्रवित हो गए उन्होंने जगह जगह आश्रय स्थान ओर दैनिक भोजनालय की समुचित पर्याप्त व्यवस्था सरकार की ओर से किया, तथा जिला शाखा रेड क्रॉस सोसाइटी की आपात बैठक छह अगस्त को बुलाया उक्त बैठक में अध्यक्ष के नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा से सहायता हेतु आपात बैठक किया तथा पहले के संगृहीत सामान और सामूहिक कलेक्शन कर ,तुरत राहत बांटने का अभियान शुरू करने का निर्णय लिया जिलाधिकारी के अनुरोध पर , आईओसीएल बरौनी ने सीएसआर फंड से इस मद में रेड क्रॉस को दो करोड़ राशि आवंटन करने का बचन दिया, जिसमें पच्चीस हजार त्रिपाल एवं अन्य उपयोग की सामग्री खरीदने की योजना है। तत्काल प्रभाव से रेड क्रॉस के फंड से दस लाख राशि का सुखा खाद्य पदार्थ बांटने हेतु प्रदान किया। राहत वितरण का पहला खेप १९ अगस्त को स्थानीय सर्किट हाउस से अध्यक्ष सह जिलाधिकारी तुषार सिंगलाने हरी झंडी दिखा कर,लगभग, पचास रेड क्रॉस के सक्रिय सदस्यों के साथ रवाना किया। उक्त शिविर का प्रभार, अतिरिक्त जिलाधिकारी बी के चौधरी,उनके साथ, उपाध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन,अशोक कुमार अमर, समाजसेवी राजू भैया, दिलीप सिन्हा ,अंजनी शरण, रंज, अमृतेश , प्रमोद सोनू, के साथ साथ महिला विंग के कमांडर सुनीता सिंह, सरिता सुल्तानिया,मीना सुल्तानिया, रौली अग्रवाल, नैंसी अग्रवाल,ममता, वींना गुप्ता ,आदि उपस्थित थे। १९अगस्त को,पहला खेप सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मटिहानी ब्लॉक के ख़ोरमपुर गांव और छीतनौर दुर्गा मंदिर पर हजारों आपदा पीड़ित नर नारियों के बीच वस्त्र,सुखा खाद्य पैकेट,हाइजिन किट, और त्रिपाल वितरण किया गया।बच्चों के बीच पांव रोटी और बिस्किट के पैकेट्स बांटे गए।१ सितंबर को दूसरा खेप मसन टोला में सुख खाद्य पैकेट सात सौ से अधिक बांटा गया जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से नवाना कराया
२सितंबर को कैलाशपुर गांव के गरीब बाढ़ विस्थापितों के बीच,
३ सितंबर को पुनः बचे लोगों के बीच कैलाशपुर में ही, कुल चौदह सौ खाद्य पैकेट्स, चार सितंबर को, शीशावाँ पंचायत में बात गया।
पांच सितंबर को बरौनी प्रखंड के मधुरापुर, पुरवार टोला ,में तीन जगह, पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीण मुक्तिनाथ संजीव आदि की उपस्थिति में तीन जगह बांटा गया
दस सितंबर को पुनः अप्रत्याशित जलस्तर वृद्धि से प्रभावित बलहपुर पंचायत के हजारों मजलूमों के बीच खाद्य पैकेट्स और बच्चों में बिस्किट बांटा गया। यह अभियान भी हरी झंडी दिखा कर संवेदनशील जिलाधिकारी ने समाहरणालय से रवाना किया। उक्त कार्य में छितनौर के मुखिया रंजन सिंह, सहित कई स्थानीय समाजसेवी तथा चंदन आदि ने वितरण कार्यक्रम में बहुत सहायता किया, हर जगह वर्तमान जिलाधिकारी तुषार सिंगला, जिला रेड क्रॉस और महिला रेड क्रॉस विंग कमांडर सुनीता की अनवरत सेवा को सराहना मिली लोगों ने इन्हें भरपूर आशीर्वाद ओर दुआओं से नवाजा जिलाधिकारी ने यह कार्यक्रम जब तक बाद की विपदा रहेगी तब तक निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Post a comment