

बीआरसी बिथान में आहूत मासिक गुरू गोष्ठी में शिक्षा विभाग के निर्णय की दी गई जानकारी
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Apr-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड संसाधन बिथान में प्रखंड क्षेत्र के प्रावि,मवि,उमवि एवं हाईस्कूल के एचएम के साथ मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने किया ।बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा लिए गए विभिन्न निर्णयों की जानकारी बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने सभी एचएम से साझा करते हुए उसे लागू करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की समय से उपस्थिति, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति,वर्ग शिक्षक के द्वारा वर्ग वार नामांकन पंजी का संधारण करने पर जोर दिया। साथ ही वर्ग 1 से 4 एवं वर्ग 6 से 7 के छात्रों का 8 अप्रैल को परीक्षा फल समारोह पूर्वक घोषित करने का निर्देश दिया। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर नव नामांकित एवं सभी नामांकित छात्राओं का एंट्री सुनिश्चित करने, पाठ टीका का संधारण करने, आईसीटी लैब का प्रतिदिन संचालन एवं नोट कैम से फोटो अपलोड सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। नये सत्र के छात्रों को पाठ्य पुस्तक का वितरण सुनिश्चित करने, वर्ग आठवीं पास के छात्र-छात्राओं का संबंधित पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही नामांकन कराने, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में एएमएफ पर चर्चा के साथ-साथ विद्यालय निरीक्षक में प्रधानाध्यापक से सहयोग करने की अपील की गयी। बैठक में पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद,प्रधानाध्यापक पंकज कुमार,सिकंदर बिहारी मुसहरू पंडित,शबाना खातून, उषा कुमारी,विश्वनाथ यादव, संतोष कुमार ठाकुर,अशोक कुमार,महेश पासवान,रमेश यादव समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी एचएम मौजूद रहे।

Post a comment