गायघाट में चमकी बुखार के लक्षण व उपचार को लेकर विकाश मित्र और महिला पर्यवेक्षिका को दी गई जानकारी


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : गायघाट में गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण महतो दीपक ने सभागार में मस्तिष्क जवर के (चमकी बुखार) लक्षण सामान्य उपचार एवं सावधानी के बारे में उपस्थित विकाश मित्र एवं महिला पर्यवेक्षिका को बताया गया.


इस प्रशिक्षण कार्य क्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक ओबैद अंसारी, यूनिसेफ के बी एम सी बीरेन्द्र कुमार ठाकुर, गजेंद्र सिंह,डब्लू एच ओ मोनिटर आशुतोष,डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार,केयर इंडिया के सविता कुमारी ने भी अपने स्तर से सभों को तीन धमकियाँ याद रखने के लिए कहा. बताया गया की "खिलाओ, जगाओ, अस्पताल लेजाओ". वही इस मौके पर सीएचओ भी उपस्थित रहें हैं.

  

Related Articles

Post a comment