

पटना जिला के सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिए पीड़ित व्यक्ति को घंटेभर थाना पर नहीं बैठाएंगे,तुरंत सुनेंगे,नहीं तो होगी करवाई:-SSP अवकाश कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Jan-2025
- Views
पटना एसएसपी अवकाश कुमार पूरी तरह से एक्शन मोड में है, सुबह-सुबह अचानक पटना पुलिस लाइन पहुंचे और निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के कल्याण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया उन्होंने पुलिस लाइन में उपलब्ध बानो के रखरखाव और उसकी उपयोगिता का भी निरीक्षण किया वहीं इस दौरान पुलिस लाइन के भवन का भी निरीक्षण किया। वही SSP अवकाश कुमार ने फील्ड से लेकर थानों तक लगातार निरीक्षण कर रहे हैं मालखाना और केश निष्पादन की सस्ती पर थानेदारों को दिशा निर्देश दिए हैं। सभी थानेदार को उन्होंने निर्देश दिया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र के (टॉप 10) अपराधियों की सूची तैयार करें और प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तारी करें। दरअसल SSP अवकाश कुमार ने जिले के पांच स्थानों का निरीक्षण किया खगोल नौबतपुर विक्रम ,दुल्हन बाजार और पालीगंज का SSP ने निरीक्षण किया और थानों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। सभी थानों के स्टेशन डायरी की भी SSP ने जांच की।SSP ने अपराध नियंत्रण की दृष्टिकौन से सभी थानेदारों को 24 घंटे गस्ती को भरमशील रखने का निर्देश दिया। वही यह भी निर्देश दिया कि प्रतिवेदित कांडों की तुलना में दोगुना कांडों का निष्पादन करें।वही SSP अवकाश कुमार ने कहा कोई भी पीड़ित व्यक्ति थाना पहुंचे पहुंचे तो तुरंत उनकी समस्या सुने और त्वरित कार्रवाई करें।वहीं SSP अवकाश कुमार ने थाना अध्यक्ष को हिदायत देते हुए सीधे कहा की कोई भी पीड़ित व्यक्ति को थाना में घंटे बैठाएंगे तो लापरवाही मिली तो बर्दाश्त की नहीं जाएगी।।

Post a comment