

बिहार STF एवं बंगाल STF जिले के पुलिस के सहयोग से अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर बबोध पासवान गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jul-2025
- Views
पटना:-बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम, मुंगेर जिला पुलिस एवं पश्चिम बंगाल एस०टी०एफ० की संयुक्त कार्रवाई में पश्चिम बंगाल एसटीएफ थाना कांड संख्या 02/25 दिनांक 24.06.2025 धारा 25 (1ए)/25 (1बी) (ए)/25 (6)/25 (8) आर्म्स एक्ट में वांछित अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर बबोध पासवान सा० बोचाही वार्ड नंबर 3 थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर को उसके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त पूर्व में भी हथियार तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं।

Post a comment