

कोल्ड ड्रिंक में नशा का दवा मिलाकर ट्रेन यात्रियों को लूटता था अंतरराज्य गिरोह के सदस्य, रेल पुलिस ने किया खुलासा
- by Raushan Pratyek Media
- 13-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : ट्रेनों में आजकल नशा का शिकार बनाकर यात्रियों से लूटपाट और चोरी का मामला बढ़ता जा रहा है, ऐसे में मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने एक शातिर गिरोह का भंडा फोड़ किया जो ट्रेन में यात्रियों से पहले जान पहचान बढ़ाता है और फिर यात्री/राहगीर को कोल्ड्रिंग में नशा का सामान पिलाकर उसे शिकार बनाकर चोरी/छिनतई की घटना को अंजाम देकर दूसरे राज्य भाग निकलते है. दरअसल रेल पुलिस ने अंतर्राज्य स्तरीय गिरोह के शातिर को अंबाला से गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा किया.
दरअसल मुजफ्फरपुर रेल पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की रेल थाना मुजफ्फरपुर में एक दर्ज किया गया था जिसका अनुसंधान भार पु०अ०नि० विवेकानंद प्रसाद को सौंपा गया था. इस कांड के अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज के निशानदेही पर एवं तकनीकी शाखा की मदद से वरीय पदाधिकारी के आदेश पर विशेष टीम गठित कर छापामारी करने अंबाला के लिए रवाना किया गया एवं अंबाला से एक व्यक्ति जिसका नाम मानिक उर्फ संजय अली उम्र 50 वर्ष पिता अब्दुल अली ग्राम रामगछ पोस्ट रामगंज थाना इस्लामपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर रेल थाना मुजफ्फरपुर लाया गया गिरफ्तार मानिक उर्फ संजय अली से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 03.05.23 को अपने साथी राजू कुमार के साथ गाड़ी संख्या 14524 हरिहरनाथ एक्सप्रेस के साधारण बोगी में सवार होकर भोले भाले यात्री अवधेश उपाध्याय 2. जीतन राय 3. मिट्ठू कुमार के बगल में बैठकर उनके बीच विश्वास जमा लिया जब गाड़ी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो ये और इसका साथी राजू कुमार एवं तीनों यात्री के साथ मुजफ्फरपुर सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित प्रदर्शनी इंजन के पास बैठकर बातचीत करने लगे इसी क्रम में माजा का पीने वाला कोल्ड ड्रिंक में धोखे से नशीला पदार्थ मिलाकर तीनों को पिलाकर बेहोश किया गया और तीनों के पास से 3 मोबाइल एवं ₹15000 नगद चुरा लिया और फिर ट्रेन पकड़ कर मलिक उर्फ संजय अली अंबाला चला गया एवं इसका साथी राजू कुमार दिल्ली उतर गया चुराए सम्मान में से राजू कुमार ने ₹5000 दिया और बोला कि तीनों मोबाइल बेचने के बाद जो पैसा मिलेगा तब उसमें से भी हिस्सा देंगे | मानिक उर्फ संजय अली के पास से बचे हुए 3500 रुपया बरामद किया गया. गिरफ्तार शातिर से आगे पूछताछ की जा रही है.

Post a comment