संकल्प सभा की सफलता के लिए निमंत्रण दो अभियान शुरू : पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने दर्जन गांवों का दौड़ा कर कार्यकर्ताओं को दिया निमंत्रण


Reporter/Rupesh Kumar 

मुजफ्फरपुर : आगामी 29 दिसंबर को कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल के मैदान में मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर आयोजित संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शुक्रवार को कांटी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौड़ा कर कार्यकर्ताओं को संकल्प सभा में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संकल्प सभा को ऐतिहासिक बनाने का भी अपील किया.

इस अवसर पर श्री कुमार ने बगाही , सलेमपुर, मुस्तफापुर, मिठनसराय, कोठीयापुर , विजयी छपरा , दादर,  बैकुंठपुरी, जगदंबा नगर ,आवास नगर, श्री राम नगर , चाणक्यपुरी, सदादपुर, छपरा , कलवारी, मधुबन आदि गांव में दरवाजे दरवाजे जाकर कार्यकर्ताओं से मिले एवं उन्हें निमंत्रण पत्र दिया.

इस अभियान में अजीत कुमार के साथ पूर्व मुखिया अशोक पासवान , मुखिया इंद्र मोहन झा, शंभू नाथ चौबे,राम जपु यादव, अनिल कुमार सिंह, साजन सहनी , लाल बाबू सहनी, शिवनाथ शाह, सरपंच पंकज सांवरिया, मंकू पाठक, प्रभाकर चौधरी, शैलेंद्र त्रिवेदी , बम बम शाही , निखिल कुमार , रामनाथ कुशवाहा , गणेश साह, मुकेश साह , चुनचुन सिंह , भरत चौरसिया , महेंद्र सहनी, राजेश चौधरी, पप्पू त्रिपाठी, पिंकेश त्रिपाठी आदि लोग शामिल थे
  

Related Articles

Post a comment