इस्कॉन मंदिर बना जंग का अखाड़ा मंदिर परिसर में भिड़े आपस मे दो पक्ष,मामला पहुंचा थाने


राजधानी में इस्कॉन मंदिर में  रविवार की शाम अचानक हुए मंदिर परिसर में दो गुटों के बीच चल रहे तनातनी में दो गुटों में विवाद के बाद भगदड़ मच गया ।मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर परिसर का है। जिसमे मंदिर परिसर में दो गुट आपस में भिड़ गए बताया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन और युवा शिष्यों के बीच विवाद में जमकर  मारपीट हुआ है।जिस घटना की जानकारी के बाद के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को सुलझाने का प्रयास किया है।घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि ओथरेटिव चैलेंज के कारण मंदिर प्रशासन और युवा शिष्य आपस मे भिड़े है ।हालांकि इस घटना में घायल पक्ष युवा शिष्यों ने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन दिया है।सभी घायलों का मेडिकल इंज्यूरी कराया जा रहा है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा की मंदिर आस्था का प्लेस है यहां इस तरह की घटना काफी निंदनीय है ।जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी करवाई की जाएगी।बहरहाल इस विवाद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे मंदिर परिसर से युवा शिष्यों को पीटते हुए बाहर लाया जा रहा है। ऐसे में आस्था को एक बड़ी चोट दो गुटों के आपसी झड़प में देखने को मिला है।ज्ञात हो की इस्कॉन मंदिर में घटना के बाद पुलिस कैंप कर सभी को समझाने में जुटी है।वही CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है।।

  

Related Articles

Post a comment