

खगड़िया जिला में शराबियो पर अंकुश लगाना हो रहा है मुश्किल, पुलिस प्रशासन बेख़बर
- by Ashish Pratyek Media
- 10-Jan-2023
- Views
राजीव कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया जिला से हर रोज की तरह इस बार भी खबर आ रही है शराबियो के अंदर से पुलिस और प्रशासन का खौफ़ हट गया है जिससे शराबी हर रोज शराब पीकर गाली गलौज और इधर उधर भटकता रहता है।
लेकिन पुलिस प्रशासन भी हाथ पर हाथ रखे कठपुतली की तरह तमाशा देख रही है। ऐसा ही नजारा जिला के सदर प्रखंड के अंतर्गत गंगौर थाना के पंचायत राज बेला सिमरी से आ रही है जहा शराबी शराब पीकर नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ है, लेकिन पुलिस बेखबर है।
अगर आप बिहार में शराबबंदी कानून को देखना चाहते हैं तो खगड़िया सदर प्रखंड के गंगौर थाना क्षेत्र में पहुंच जाइए तो देखेंगे कि किस तरह राज्य में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
इस दृश्य को देखकर गंगौर थानाध्यक्ष की लापरवाही कहें या फिर कुछ और…?
ये तो खगड़िया पुलिस कप्तान महोदय ही बतायेंगे।शराबबंदी कानून का मजाक जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी पंचायत के मुख्य सड़क हाई स्कूल के बीच रोड पर बेहोशके हालात में पड़ा हुआ हैआपको बतातें चलें कि खगड़िया जिला का यह एकलौता पंचायत है जहाँ खुलेआम धरल्ले से देशी शराब बेचा जाता है लेकिन गंगौर थाना की पुलिस और खगड़िया जिला के अपकारी विभाग की टीम जब रेड मारती है तो उन्हें कुछ भी हाथ नही लगता है लेकिन वहीं कुछ ही देर बाद जब शराबी शराब पीने जाती है तो उधर से टल्ली होकर निकलती है

Post a comment