बेगूसराय में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं नहीं ठहरता दुर्भाग्यपूर्ण :- अमिता भूषण

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर नव परिचालित  पटना से न्यू जलपायगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव नहीं दिये जाने और रेलवे बोर्ड  निर्णय पर गहरी निराशा जताते हुए पूर्व विधायक अमिता भूषण ने रेलमंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर इस ट्रेन का ठहराव बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर  मांग की है। अमिता भूषण ने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय रेलवे बोर्ड द्वारा न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन के परिचालन की घोषणा विकास और आम जनमानस के सरोकार से जुडा एक क्रांतिकारी और स्वागतयोग्य कदम है। परन्तु रेलवे बोर्ड द्वारा जारी इस ट्रेन की समय सारणी में बेगूसराय स्टेशन पर इसके ठहराव को नजर अंदाज किया जाना उतना ही आश्चर्यजनक और दुर्भाग्यपूर्ण भी है। और पत्र में लिखा गया है की बेगूसराय जिला और उसके अधीन रेलवे स्टेशन किसी भी पैमाने पर इस उपेक्षा का हकदार नहीं है। भौगोलिक, आर्थिक और औद्योगिक विस्तार के नजरिये से  इस ट्रेन का बेगूसराय स्टेशन पर ठहराव यहाँ के लोगों की सिर्फ अपेक्षा की गई है यहां के आवश्यकता है जिसकी पुष्टि आप विभागीय स्तर से बखूबी कर सकते हैं। बोर्ड क़े इस फैसले से बेगूसराय ही नहीं आसपास क़े जिले के लोगों को भी भारी निराशा हुई है जो पूर्व में इस ट्रेन क़े परिचालन की घोषणा से सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर प्रफुल्लित थे। इस ट्रेन की मांग बेगूसराय वासी  लम्बे समय से कर रहे थे  लेकिन इस उम्मीद क़े साथ कतई नहीं कि  यह ट्रेन बेगूसराय स्टेशन को मुंह चिढ़ाते हुए निकले और बेगूसराय के रेल यात्रियों को इसका कोई फायदा नहीं हो।

  ज्ञात हो कि इस ट्रेन क़े परिचलन की मांग लंबे समय से जिलावासी कर रहे थे जिन्हे रेलवे क़े इस निर्णय से गहरी निराशा हुई है।

  

Related Articles

Post a comment