गायघाट थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारे को लेकर लगाया गया जनता दरबार



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : निर्देश के आलोक में प्रत्येक शनिवार सभी थाना परिसर में भूमि विवाद संबंधित मामलों के निपटारा हेतु जनता दरबार का आयोजन करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा भूमि विवाद संबंधित मामलों का निपटारा किया जा सके.


इसी करी में मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना परिसर में भी जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां अंचल निरीक्षक सुकदेव राम एवं थाना में कार्यरत एएसआई साहेब राय की मौजूदगी में भूमि विवाद से संबंधित मामले पर सुनवाई किया गया. इस सुनवाई के माध्यम से 1 नए मामले प्राप्त हुआ। वहीं अन्य शिकायतों का कार्यालय स्तर से जांच किया जा रहा है. राजस्व अधिकारी ने बताया कि पुर्व से लंबित कुल 13 मामला है। जिसका जांच के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारी को जिम्मेदारी दी गई है. जनता दरबार में नोटिस भेजे गए आवेदक नहीं पहूंच सके जिस वजह से अन्य लंबित मामला का निष्पादन नहीं हो सका। वहीं अन्य मामले का जांच के बाद अगले जनता दरबार में सुनवाई किया जायेगा.

  

Related Articles

Post a comment