केविवि भूमि अधिग्रहण की माँग को लेकर जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


मोतिहारी:--महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस हेतु भूमि अधिग्रहण की माँग को लेकर जन अधिकार पार्टी (लोक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अविलम्ब अधिशेष भूमि अधिग्रहण कराने की माँग को किया है , जाप सुप्रिमो पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय का स्थायी कैंपस होना बेहद जरूरी हैं ,राज्य और केंद्र सरकार के आपसी झगड़े के कारण विश्वविद्यालय का जमीन अधिग्रहण नही हो पा रहा है ,उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हितों के साथ कोई राजनीति नही होनी चाहिए ,पूर्व सांसद ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लोक),छात्र परिषद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस हेतु भूमि अधिग्रहण कराने को लेकर संकल्पित हैं, जरूरत पड़ी तो इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे, विदित हो कि जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह लगातार केविवि के भूमि अधिग्रहण को लेकर सँघर्षरत हैं ,इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिनों जाप सुप्रिमो पप्पू यादव से मुलाकात कर भूमि अधिग्रहण कराने को लेकर आग्रह किया था और इस सम्बंध में एक पत्र भी सौंपा था ,जिसपर तत्काल उन्होंने मुख्यमंत्री और वरीय पदाधिकारियों से बात कर यथाशीघ्र भूमि अधिग्रहण कराने की माँग किया था ,उक्त जानकारी देते हुए जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लोक) और जन अधिकार छात्र परिषद केविवि के भूमि अधिग्रहण को लेकर संकल्पित हैं सरकार भूमि का जल्द से जल्द आवंटन कराये अन्यथा कड़ा आंदोलन होगा.

  

Related Articles

Post a comment