

जदयू बूथ कमिटी की बैठक प्रदेश भर में बूथ जीतो, चुनाव जीतो रणनीति पर विशेष चर्चा, 2025 फिर से नितीश का संकल्प
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” अभियान के अंतर्गत आज गायघाट विधानसभा अंतर्गत गायघाट विधानसभा लोमा और कमरथू पंचायतों में बूथ कमिटी की बैठकें आयोजित की गईं। 2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर पर संगठनात्मक मज़बूती, जनसंपर्क की रणनीति और कार्यकर्ता संवाद को सशक्त करना आदि विषयों पर बूथ कमिटी सदस्यों का मार्गदर्शन सहित उनके साथ संवाद स्थापित किया गया.
बैठक की निगरानी बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया जा रहा है ,बूथ कमिटी सदस्यों के साथ बूथ जीतो चुनाव जीतो की रणनीति पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने विस्तृत चर्चा किया साथ हीं कुशवाहा ने कहा की आज के इस बैठक में आप सभी को 2025 फिर से नितीश सरकार का संकल्प लेना है और माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के द्वारा किये गए कार्यों को लेकर घर-घर जाना है, 2005 के बाद बिहार ने जो विकास की रफ़्तार को पकड़ा है उसे आगे बनाये रखने के लिए हमारा एक हीं संकल्प है.
बैठकों को संबोधित करते हुए जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा की जबतक हम बूथ पर संगठित, सक्रिय और सजग हैं, तब तक कोई ताकत हमको जितने से रोक नही पायेगा. 2025 फिर से नीतीश सुनिश्चित है, लेकिन इसकी शुरुआत हर बूथ से ही होगी।”उन्होंने आगे कहा कि साथियों आपने जो बीते 5 सालों में एक संगठन के रूप में काम किया है यह उसी का नतीजा है की आज जदयू गायघाट के हर बूथ पर सशक्त रूप से खड़ा है, आज गायघाट की विकास पिछले पांच साल में यहाँ के विधायक ने अवरुद्ध कर दिया है और इसलिए 2025 में फिर से नीतीश के संकल्प के साथ हमलोग हर बूथ को मजबूती से जितने का काम करेंगें. हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समूचे प्रदेश सहित देश भर में विकास पुरुष के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने प्रदेश की जनता के भलाई और बिहार के बेहतरी के मार्ग में रोड़ा आने वाले किसी भी बात से कभी समझौता नही किया वो काम करने वाले और बेदाग छवि वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं जिसके दामन को आजतक किसी भ्रष्टाचार का दाग नही लग पाया है, और इसलिए हमसभी को गायघाट की जनता के बीच और खासकर अपने-अपने बूथ के मतदाताओं के बीच नीतीश सरकार के उपलब्धियों को लेकर जाना है और 2025 फिर से नीतीश के संकल्प को मजबूती से पूरा करना है । नीतीश कुमार की ईमानदार छवि, विकासमूलक योजनाएँ और जनहितकारी सोच को घर-घर तक पहुँचाना अब हर कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी है।
लोमा पंचायत में आयोजित बैठक की अध्यक्षता विजय महतो (लोमा प्रखंड अध्यक्ष) और कमरथू पंचायत में आयोजित बैठक के अध्यक्षता रमण सिंह (कमरथू प्रखंड अध्यक्ष) द्वारा किया गया.
बैठक का संचालन श्याम कुमार यादव द्वारा किया गया बैठक में उपस्थित विधानसभा प्रभारी जीतन पटेल, जदयू नेता प्रभात सहित लाल बाबू सहनी, राम प्रवेश शर्मा, राम बली चौधरी (अध्यक्ष व्यावसायिक प्रकोष्ठ) नवल दास, राजीव यादव, राम बाबु राय, गणेश प्र०यादव ,शांति देवी, हुकुमदेव राय, प्रमोद राय, धर्मेंद्र सिंह, दीपक यादव, राम स्वरूप पासवान, शुभ कला देवी आदि ने बूथ कमेटी की संरचना, मतदाता जागरूकता अभियान, जनसंपर्क योजना, प्रशिक्षण कार्यक्रम और सोशल मीडिया के ज़रिये संवाद को मज़बूत करने पर विशेष चर्चा किया । प्रभात किरण ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे "संगठन से सत्ता" के इस रास्ते को पूरी ऊर्जा, ईमानदारी और जनभावना से पूरा करें। कमरथू की बैठक में पूर्व मुखिया मदन सिंह, शिव कुमार सिंह, गजेन्द्र सिंह, दिग्विजय सिंह, शैलेन्द्र महतो, मुखिया संजय बैठा, सत्येंद्र सिंह, राणा रंजीत सिंह, राकेश सिंह, विपुल सिंह, राणा रणधीर सिंह आदि प्रमुख थे
मुज़फ्फरपुर रिपोर्टर रूपेश कुमार

Post a comment