

कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी में जुटे जेडीयू नेता प्रभात किरण
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jul-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : छः जुलाई को आयोजित बंदरा प्रखंड जदयू कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हत्था और मुन्नी बैंगरी पंचायत का सघन जनसंपर्क कर जदयू नेता प्रभात किरण ने लोगों को आमंत्रित किया. इस क्रम में लोहरखा ग्राम मे सैकड़ो युवाओं ने राजा कुमार यादव के नेतृत्व में राजद छोड़कर जदयू मे शामिल होने की घोषणा की। सभी लोगों को कार्यक्रता सम्मेलन के दिन विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी.
जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा कि गायघाट विधान सभा क्षेत्र में खासकर युवाओं में जदयू से जुड़ने को लेकर काफी उत्साह है। सरकार की नीतियों से लोग काफी प्रभावित है.
उपस्थित नेताओ मे पूर्व उप प्रमुख दिनेश राय, गायघाट युवा जदयू अध्यक्ष राजा यादव, रमेश राय, युवा नेता अखिलेश यादव, राजा कुमार, तरुण कुमार, पप्पु कुमार, मनिरंजन कुमार, संजीत सुमन, बल्लू राय, सुनील कुमार उप मुखिया, संजीत कुमार गुप्ता मुखिया, अनिल राय, डाकबाबु यादव, लालो राय, राजमणि कुमार, प्रेम सहनी, बुधन मंडल, हरेंद्र मंडल, उमेश राय, कोशेंद्र मंडल, प्रमोद कुमार आदि प्रमुख थे.

Post a comment