

मुजफ्फरपुर में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
- by Raushan Pratyek Media
- 13-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू का दरभंगा जाने के क्रम में जोरदार स्वागत गायघाट प्रखंड मुख्यालय चौक पर किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू नेता प्रभात किरण ने किया। इस अवसर पर हजारों जदयू कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर तथा नारा लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए ललन बाबू ने कहा कि गायघाट समाजवादियों की धरती है. उन्होंने कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओ और जदयू नेता प्रभात किरण को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की उल्टी गिनती कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत से शुरू हो गई है।2024 में केंद्र से भाजपा का सफाया तय है.
इस अवसर पर उपस्थित नेताओ में गायघाट प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी, शंकर प्रसाद सिंह, राम सज्जन राय, हुकूमदेव प्रसाद यादव, मृत्युंजय सिंह, कैलाश दास, पूर्व उप प्रमुख दिनेश राय, राम नरेश साह, दिलीप कुमार सिंह, कपिलदेव सिंह, जयराम यादव, राणा रणधीर सिंह, युवा नेता मनीष कुमार यादव, परमानंद चौपाल, विविध कुमार पासवान, राधे श्याम यादव, नागेंद्र सहनी, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, रंजीत सिंह, श्याम यादव, अरुण राय, नीरज कुमार सोनू, गोपी सिंह, मुखिया गणेश ठाकुर, मुखिया अशोक शर्मा, मुन्ना सिंह, पंकज कुमार, युवा नेता कुन्दन कुमार, रमेश कुमार, सिया राम महतो, अकलू सहनी, गुड्डू मिश्र, राकेश राय, अखिलेश ठाकुर , राजा कुमार, राम उद्गार राय ब्यास जी आदि प्रमुख थे.

Post a comment