जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक ने गायघाट सीओ पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, कहा- सीएम और मंत्री से मिलकर करेंगे ये मांग



ब्यूरो/रिपोर्ट


मुज़फ़्फ़रपुर : जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह गायघाट के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने मंगलवार को गायघाट प्रखंड के पटशर्मा ग्राम का दौरा कर अंचल अधिकारी गायघाट द्वारा हिंद केसरी राय का पक्का मकान तोड़ने की घटना का जायजा लिया. पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि अंचल अधिकारी ने रिश्वत लेकर जबरदस्ती बिहार सरकार की जमीन में 50 वर्षो से रह रहे गरीब लोगों का घर जबरदस्ती तोड़ दिया. जबकि मकान तोड़ने के लिए किसी सक्षम न्यायालय की अनुमति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एक तरफ महागठबंधन की सरकार भूमिहीन गरीबों को छह डिसमिल जमीन देकर मकान बनाने की घोषणा कर रही है वहीं दूसरी तरफ भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा गरीबों का घर तोड़ा जा रहा है। सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सरकार की बदनामी हो रही है.


उन्होंने कहा कि वे तुरंत मुख्य्मंत्री और राजस्व मंत्री से मिलकर इस घटना से अवगत कराकर भ्रष्ट सीओ को निलंबित करने तथा मुकदमा कर जेल भेजने की मांग करेगे और अगर सरकार ने इस पर संज्ञान नही लिया तो भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा.


इस अवसर पर जदयू जिला महासचिव हुकुमदेव प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया नागे राय, परमेश्वर राय, सरोज कुमार, विकास पटेल, मुखिया विजय राम, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment