मेहसी बिजली विभाग का जेई हो निलंबित: पप्पू यादव



मोतिहारी:--जन अधिकार पार्टी (लोक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव मेहसी प्रखण्ड के कटरा पहुँचे ,जहाँ बीते दिनों बिजली विभाग के लापरवाही से बिजली कर्मी की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बढ़ाया ,इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाप सुप्रिमो पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण एक गरीब कर्मचारी का मौत हो गया, इस मामले में हमने विभाग के सचिव से बात किया है तथा उनके परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने समेत परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है ,जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने कहा कि मृतक के बच्चे को पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह द्वारा फ्री में शिक्षा दी जायेगी, जाप सुप्रिमो पप्पू यादव ने कहा कि बिजली विभाग के दोषी और भ्रष्ट पदाधिकारियों पर कारवाई होने तक लड़ाई जारी रहेगी, उक्त मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह, प्रदेश सचिव सह पिपरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अंकुश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव धीरज सिंह, प्रदेश सचिव बिट्टू दुबे, जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष नुरैंन आलम, जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, छात्र नेता पुन्नू सिंह, लक्ष्य सिंह, पप्पू  यादव,प्रखंड अध्यक्ष ज्ञासुदीन आलम, युवा प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल यादव,आदि थे।

  

Related Articles

Post a comment