जीविका ने महिलाओं को दिखाई नई राह : महिलाओं में उधमिता क्षमता का हो रहा है विकास -: मेघा


ब्यूरो-रिपोर्ट/रूपेश कुमार 


मुज़फ़्फ़रपुर : बिहार सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना जीविका ने महिलाओं में एक नई उम्मीद जगाया है। जिसकी वजह से महिलाओं के अंदर उधमिता की क्षमता का विकास हुआ है। छोटे-मोटे रोजगार के साथ ही वह अब बड़े बड़े कारोबार को संभालने के लिए तैयार हो चुकी है ।यह बातें बिल मिलिंडा  गेट्स फाउंडेशन की सीनियर एडवाइजर मेघा ने अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कहीं। बीएमजीएफ कि सीनियर एडवाइजर मेघा जैन ने बताया कि जीविका से जुड़कर महिलाएं जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं वह काबिले तारीफ है। महिलाओं का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। छोटे-छोटे रोजगार तो वह कर ही रही है इसके साथ ही सरकार की कई योजनाओं में भी उनकी भागीदारी बढ़ी है। बैग क्लस्टर में काम करने के साथ ही मनरेगा, सोशल ऑडिट जैसे कार्यक्रमों में  अपनी भागीदारी निभा रही हैं।  संकुल स्तरीय संघ से जुड़ी महिलाओं के अंदर स्वरोजगार की भावना उत्पन्न हो रही है। जिससे ऐसा लगता है कि महिलाएं आर्थिक आजादी की राह पर अग्रसर है। वही सीएसपी, कृषि, बकरी पालन, मुर्गी पालन इत्यादि कई कार्यों को करते हुए अपनी आजीविका चला रही है। स्वास्थ्य एवं पोषण क्षेत्र में भी काफी अच्छा काम कर रही हैं ।  छोटे बच्चों की देखभाल गर्भवती महिलाओं की देखरेख कैसे की जाए और उनके भोजन में कौन से पौष्टिक आहारओ का समावेश हो इस पर भी अब ध्यान दिया जा रहा है। बीएमजीएफ के सीनियर एडवाइजर मेघा जैन बोचहां  प्रखंड के फूल माला संकुल स्तरीय संघ में गुरुवार को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पहुंची । जहां पर उनका जीविका दीदियों ने जोरदार स्वागत किया। जीविका के अंतर्गत चलने वाली गतिविधियों के साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण पर विस्तृत जानकारी मेघा ने जीविका दीदियों से ली। इससे पहले जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा द्वारा बीएमजीएफ की सीनियर एडवाइजर मेघा जैन को जीविका परियोजना के संपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया गया.


इस दौरान पीसीआई के पंकज कुमार, मणि शंकर कुमार जीविका की तरफ से स्वास्थ्य प्रबंधक शोभा कुमारी, संचार प्रबंधक राजीव रंजन ,इमरान, अभिजीत कुमार गुंजन कुमार, बोचहां  के प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीव रंजन, कल्पना कुमारी, अर्चना कुमारी, श्रवण कुमार, प्रियंका कुमारी के साथ ही कई जीविका दीदियाँ उपस्थित थी.

  

Related Articles

Post a comment