झारखंड जामताड़ा के साइबर ठग गिरोह सदस्य का बंगला देश से कनेक्शन पढ़िए पूरी खबर



पटना राजधानी से बडी खबर आ रही है साइबर ठग पटना में भीड़ भाड़ जगह पर लोगों को निशाना बना रहे हैं आपको बता दे कि हाईकोर्ट के अधिवक्ता का शुक्रवार की सुबह पूजा करने के दौरान मंदिर से मोबाइल गुम हो गया।मिली जानकारी के अनुसार घटना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित दिनकर चौक के पास शिव मंदिर का है जहां महा शिव रात्रि के दिन पूजा के लिए फूल खरीदने आए हाई कोर्ट अधिवक्ता आर के झा का मोबाइल गुम हो गया जिसके बाद पीड़ित अधिवक्ता आर के झा अपने घर पहुंचे और परिजनों को मोबाइल गुम हो जाने की जानकारी दी।परिजनों ने बिना देर किए मोबाइल के ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन कर लैप टॉप से लोकेशन सर्च किया जिसमे लोकेशन मिला ।लोकेशन के आधार पर बारी पथ, बाकरगंज और जक्कनपुर पुल के नीचे शातिर बदमाश को अधिवक्ता के परिजनों ने धर लिया। आनन फानन में परिजनों द्वारा का कंकड़बाग थाने को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ा जिसकी तलाशी में अधिवक्ता का चोरी गया मोबाइल बरामद हुआ है।कंकड़बाग थाने की पुलिस ने बिना देर किए किए कदमकुआं थाने को इसकी सूचना दी है जिसके बाद पुलिस ने शातिर साइबर ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर थाने लाई है।पीड़ित हाई कोर्ट अधिवक्ता आर के झा ने बताया कि पुलिस की पुछताछ में शातिर कई बार अपना गलत नाम व पता बतला रहा है।उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड और कागजातो से शातिर बदमाश झारखंड साहेबगंज जामताड़ा का रहने वाला डिंगल उर्फ ठाकुर,पिता राम ठाकुर के रूप में पहचान किया गया है।इधर कदमकुआं थाने में आवेदन लिखने के दौरान पीड़ित के पे फोन का यूपीआइ चेंज कर 11 हजार की पहली निकासी हुई जिसके बाद आनन फानन में पीड़ित ने बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर अपने खाते को फिलहाल सुरक्षित करवाया ।पीड़ित अधिवक्ता ने कहा की चोरी हुए  मोबाइल के बरामद होने पर उसे देखा गया तो उनके बैंक संबंधित सभी सेटिंग को बड़ी फुर्ती से साइबर अपराधियों ने चेंज कर दिया है वही गिरफ्तार शातिर बदमाश के मोबाइल पर बंगला देश से किसी अन्य साइबर अपराधी ने संपर्क स्थापित किया है।फिलहाल कदमकुआं और कंकड़बाग थाने की पुलिस के इस करवाई से काफी खुश है और हाई कोर्ट अधिवक्ता ने सभी को धन्यबाद किया है।गौरतलब हो कि झारखंड के जामताड़ा के बाद बिहार के कई जिलों में साइबर ठग एक्टिव हैं जिनका नेटवर्क खंगालने में साइबर टीम लगी है।।

  

Related Articles

Post a comment