बेगूसराय में 9 जनवरी को लगाया जाएगा जॉब कैंप, शिक्षित युवा युवतियों को मिलेगी सरकारी और गैर सरकारी नौकरी


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय बिहार सरकार बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने के लिए सरकारी और गैर सरकारी विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों में भी नौकरी दिलाने के लिए लगातार जॉब कैंप का आयोजन कर रही है। इसी दौरान 2024 में भी प्रत्येक माह निरंतर जॉब कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिसकी शुरुआत बेगुसराय में 9 जनवरी को जब कैंप लगाया जाएगा जिसमें शिक्षित युवा युवतियों को सरकारी नौकरी के साथ-साथ विभिन्न निजी कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। बेगुसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि 9 जनवरी को नियोजनालय द्वारा सरकारी आईटीआई कैंपस पन्हास स्थित संयुक्त श्रम भवन में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एडको कंपनी द्वारा इंस्टॉलिंग ऑफ स्मार्ट इलेक्ट्रिक मीटर के 100 पद, ऑफिस स्टॉप के 50 पद एवं सुपरवाइजर के 50 पदों पर बहाली होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 9 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। जॉब कैंप में भाग लेने के लिये शैक्षणिक योग्यता आईटीआई एवं इलेक्ट्रिकल अनुभव 02 वर्ष निर्धारित है। 18 से 27 वर्ष उम्र वर्ग के बेरोजगार इसमें भाग ले सकते हैं। जॉब कैंप में भाग लेने के लिये अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है।

  

Related Articles

Post a comment