प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम तहत कलश स्थापन समारोह का आयोजन किया गया।



 प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम तहत कलश स्थापन दौरान मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी। 



 हसनगंज. प्रखंड स्थित ढेरुआ पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम तहत कलश स्थापना समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं विद्यालय प्रधानाध्यापक मोहम्मद मोइउद्दीन ने बताया कि विभाग निर्देश पर आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम तहत विद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम तहत विद्यालय स्थित कई गांव की मिट्टी, चावल आदि कलश में स्थापना किया गया है. साथ ही विद्यालय में कविता, लेखन, निबंध आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद कुमार मौजूद रहे. बताया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम तहत बच्चों को वीर शहीदों के बारे में बताया गया. साथ ही वीर शहीदों की जीवनी गाथा को सुनाया गया. साथ ही कई लेखन कविता के माध्यम से बच्चों को वीर सपूतों की कहानी बताई गई. मौके पर कार्यक्रम दौरान कलश में मिट्टी चावल आदि डालकर कलश का स्थापना किया गया. जिसको लेकर विद्यालय में उत्साह का माहौल देखा गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण सहित बच्चे आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment