कल्याणपुर बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में हो रहे नाला निर्माण और तालाब की सीढी निर्माण का किया निरीक्षण, घटिया ईट को देख बिफरे




समस्तीपुर : कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में हो रही नाला निर्माण सहित तालाब में बनाए जा रहे सीढ़ी घाट का निरीक्षण मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने जगह-जगह जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गोविंदपुर खजूरी पंचायत में नाला निर्माण के क्रम में ईंट का क्वालिटी सही नहीं होने के कारण पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक को जमकर डांट फटकार लगाई गई । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देशित कर घटिया क्वालिटी की ईट को ऑन स्पॉट ईट को ट्रैक्टर से वापस भेजवाया। घटिया नाला निर्माण को ले चेतावनी देते हुए कहा  कि सही क्वालिटी के साथ नाला का निर्माण करें। उसके बाद प्रखंड विधानसभा अधिकारी खजूरी छटियारी पोखर, अजना पोखर में बनाई गई सीढ़ी घाट का निरीक्षण किया। स्थानीय कई लोगों से पूछताछ की। कनीये अभियंता की देखरेख में बनवाई गई सीढ़ी घाट की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा है ।इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की बात बताई। प्रखंड विकास पदाधिकारी के जगह-जगह पहुंचाने पर संवेदक सहित गांव के लोगों में हलचल मच गई।

  

Related Articles

Post a comment