

कारु बाबा सभी पशुपालकों के लिए सर्वमान्य देवता हैं। :- राजकुमार राय, पूर्व विधायक
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Jan-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर :- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले हसनपुर प्रखंड के मौजी गांव स्थित कारू बाबा स्थान में स्थानीय ग्रामीणों के सौजन्य से कारू बाबा की पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगत जी के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ कारू बाबा भगवान की पूजा अर्चना की गई। मौके पर पहुंचे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राय ने पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाग लेकर भगवान कारू बाबा की पूजा अर्चना करते हुए भगत जी से फूल और खीर व तुलसी के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। पूजा अर्चना कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार राय ने कहा की कारू बाबा सभी पशुपालकों के लिए सर्वमान्य देवता हैं एवं उनकी पूजा पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा से सभी पशुपालकों के द्वारा की जाती है। उन्होंने समाज में इस प्रकार के पूजा अर्चना कार्यक्रम की धार्मिक महत्वता को बहुत महत्वपूर्ण एवं जरूरी बताया। पूर्व विधायक ने कहा कि सभी पशुपालकों के पशुओं पर कारू बाबा की विशेष कृपा बनी रहती है एवं इससे आमलोगों की उनके प्रति बहुत गहरी आस्था बनी रहती है। मौके पर जद यू के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, युवा जद यू के जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार यादव सहित अन्य स्थानीय गणमान्य ग्रामीण तथा श्रद्धालु मौजूद थे।

Post a comment