

कटिहार : मनसाही में आरंभ हुआ 10 दिवसीय बकरी पालन की प्रशिक्षण.
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Jul-2023
- Views
कटिहार / मनसाही से प्रत्येक न्यूज़ के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड मुख्यालय में अवस्थी आरसेटी भवन में शनिवार को आरसेटी के निदेशक सूरज प्रकाश के नेतृत्व में 10 के दिवसीय बकरी पालन की प्रशिक्षण आरंभ की गई। इस प्रशिक्षण में कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 30 महिलाएं एवं पुरुष ने भाग लिया जिसमें 8 महिला एवं 22 पुरुष परीक्षण को लेकर भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में प्रथम दिन फैकल्टी के रंजीत कुमार के द्वारा बकरी पालन की जानकारी के साथ ही प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर विभिन्न तरह की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बकरियों बरसात के समय होने वाले रोगों के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी साथ ही प्रशिक्षण समापन के बाद सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे एवं रोजगार से जोड़ने को लेकर बैंक के माध्यम से लाॅन भी दिलाएंगे इस मौके पर आरसेटी के निदेशक सूरज प्रकाश एवं फैकल्टी के रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, बिट्टू झा आदि उपस्थित थे।

Post a comment