कटिहार : मनसाही में 10 दिवसीय पशुपालन एवं वर्मी कंपोस्ट की प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

कटिहार /मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।



कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड के आरसेटी भवन में स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर 10 दिवसीय पशुपालन एवं वर्मी कंपोस्ट की प्रशिक्षण हुआ संपन्न प्रशिक्षण में जिले के मनिहारी,बलरामपुर, आजमनगर, हसनगंज  कोढा, डंडखोरा,बारसोई एवं मनसाही प्रखंड के प्रशिक्षुओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में 35 प्रशिक्षुओ ने भाग लिया। 

एवं प्रशिक्षण समापन के बाद सभी सफल प्रशिक्षुओ के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रखंडों से 16 महिलाएं एवं 19 पुरुष आरसेटी भवन मनसाही में प्रशिक्षण प्राप्त किया। पशुपालन एवं वर्मी कंपोस्ट के प्रशिक्षण आरसेटी के निदेशक गौतम भूमि के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। 10 दिवसीय प्रशिक्षण समापन के बाद सभी को स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर उन्हें बैंक के माध्यम से लाॅन भी समय-समय पर मिलते रहेंगे। इस दौरान प्रशिक्षण लेने वाले  प्रशिक्षुओं में उत्साह चरम पर देखा गया। इस मौके पर आरसेटी निर्देशक गौतम भौमिक, फैकल्टी के रंजीत कुमार,उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment