

कटिहार : बरारी थाना में दुर्गापुजा,दीपावली,छ्ठपूजा को लेकर 11 अक्टूबर शाम चार बजे बैठक की जायेगी
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Oct-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों में आगामी दुर्गापूजा,दीपावली,छठ पूजा को शांतिपूर्ण कराने को 11 अक्टूबर को बरारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक शाम चार बजे पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने रखी है. शांति समिति की बैठक में पूजा पंडालों, मेला, शांति व्यवस्था आदि बनाये रखने पर विमर्श किया जाना ह्रै.

Post a comment