

कटिहार : मनसाही के कुरेठा में हल्की सी बारीश के बाद फिर लोगों को दलदली का करना पड़ रहा है सामना।
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Oct-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के रामनगर भट्ट चौक से हफलागंज गंज के बीच की पक्की सड़क जहां गड्ढे एवं किचर में तब्दील हो गई है. वही हल्की सी बारिश के बाद लोगों का चलना दुश्वार हो गया है इसी दौरान रामनगर भट्ट चौक के समीर प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत संवेदक डायमंड कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाए जा रहे पुल जहां बनकर तैयार हैं वहीं संवेदक वह मुंशी के द्वारा मनमानी के कारण पुल के दोनों तरफ डायवर्सन में बारिश के बाद घुटने भर का कीचड़ होने से आम रहागीरों को चलने में काफी कठिनाइयों झेलना पड़ रहा है. बता दे कि शनिवार को इस कीचड़ में कई शिक्षक शिक्षा अपने बाइक से विद्यालय जाने के क्रम में कीचर गिरे एवं स्थानीय मुंशी मामले को लेकर मूकदर्शक बने रहे मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है यह आक्रोश कभी भी संवेदक के खिलाफ भरकर सकती है.

Post a comment