

कटिहार : मनसाही के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया गोद भराई दिवस।
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jul-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में केंद्र न.86 में भी गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर गर्भवती महिला को फल ,मेवा, चूड़ी - बिंदी आदि दिया गया साथ ही उचित स्वाथ्य सलाह दी गई। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के विभिन्न केंद्रों में भी आयोजित किए गए। गोद भराई कार्यक्रम को लेकर केंद्रों पर उत्साह का माहौल देखा इस अवसर पर सेविका निर्मला देवी,रूकसार खातून सहित आंगनवाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र के महिलाएं भी उपस्थित थी।

Post a comment