कटिहार : बरारी प्रखंड सीएचसी प्रदेश रैंकिंग में तीसरा स्थान लाकर बेहतर स्वास्थ्य देने वाला ग्रामीण अस्पताल बना .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी विधानसभा , कटिहार लोकसभा , पूर्णिया प्रमंडल हीं नहीं बिहार राज्य में तीसरे पायदान पर पहुंचा बरारी स्वास्थ्य व्यवस्था . राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के स्वास्थ्य सचिव सह कार्यपालक निदेशक के पत्रांक -5375 / 01 जनवरी 2024 के निदेश के आलोक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि बरारी सीएचसी को एक्सटर्नल एसीसमेंट स्कोर -91.1 मिला जो बिहार राज्य में तीसरा स्थान स्थान प्राप्त कर बरारी स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने पर स्वास्थ्य कर्मी की मेहनत का नतीजा बताया. राज्य स्वास्थ्य समिति के पुरस्कृत पत्र में बताया गया है कि अस्पताल में हर्बल गार्डेन के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा , मरीजों की सेवा, आपात कालीन सेवा , वाह्य सेवा , प्रसव , सुसमय एम्बुलेंस सेवा सहित पूर्ण सुसज्जित अस्पताल होने के कारण बरारी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर और बेहतर करने की ओर अग्रसर होगा, पुस्स्कृत राशि से कमी को पूरा करने का विकल्प है . प्रखंड प्रमुख नसतारा खातुन, प्रतिनिधि मो० इलियास , जदयु महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रियंका कुमारी , सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी बिहार चेयरमैन सरदार गोविंद सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन व स्वास्थ्य प्रबंधक मो० इकलाख आलम  सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मी को साधुवाद दिया कहा इसी तरह कर्म के साथ कर्तव्य परायण बने रहें . गरीबों की सेवा में बने रहे .

  

Related Articles

Post a comment