

कटिहार : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बरारी कटिहार ने विधायक को सोंपा मांग पत्र
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Feb-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के क्रांतिकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू तथा प्रदेश उपाध्यक्ष साह कोषाध्यक्ष अनवर करीम प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव विपिन प्रसाद तथा राज्य कमेटी के माननीय शिक्षा प्रतिनिधियों के आह्वान पर महा गठबंधन सरकार के बनने पर समान काम समान वेतन तथा पुरानी पेंशन योजना को लागू करने संबंधी चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप शिक्षक समाज से किए गए वादे को पूरा करने हेतु महागठबंधन की 25 फरवरी को पूर्णिया से प्रस्तावित रैली के पूर्व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड व जिला कमेटी द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक व सांसदों के माध्यम से मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री एवं माननीय शिक्षा मंत्री के नाम संघ का अनुरोध पत्र समर्पित कर विधायक सांसद द्वारा अपने लेटर पैड पर सरकार को लिखने का अनुरोध तथा विधानसभा सत्र के दौरान समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु सदन में आवाज उठाने की मांग किए जाने हेतु अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सचिव मोहम्मद सोयबुर रहमान के नेतृत्व में संघ के प्रखंड सचिव मोहम्मद सोयबुर रहमान संघ के जिला प्रतिनिधि मोहम्मद मजहरुल हक ,मोहम्मद तौफीक अहमद आदि के साथ विजय सिंह विधानसभा बरारी को अनुरोध पत्र समर्पित किया गया. प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अगर महागठबंधन सरकार समान काम समान वेतन तथा पुरानी पेंशन योजना को लागू नहीं करती है तो बध्य होकर शिक्षक संवैधानिक रूप से आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे .

Post a comment