

कटिहार : मिट्टी लोड ट्रेक्टर व बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार युवक जख्मी।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-May-2023
- Views
भावारा पुल टोला घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़।
हसनगंज - नवाज शरीफ
हसनगंज. कटिहार हसनगंज मुख्य सड़क में सोमवार को मिट्टी लोड ट्रेक्टर व बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल को ऑटो पर बिठाकर इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया. मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक सवार कटिहार से हसनगंज की ओर आ रहा था वहीं दूसरी तरफ हसनगंज की ओर से मिट्टी लोड वाहन जा रहा था कि भावारा पुल टोला समीप दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है. मौके पर घायल युवक की पहचान बियारपुर निवासी मिथुन कुमार महलदार के रुप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक की स्थिति काफी गंभीर है जिसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. ग्रामीणों की माने तो इन दिनों सड़कों पर मिट्टी लोड वाहन का तेज गति से परिचालन होने से घटना दुर्घटना बढ़ गई है. बताया ट्रैक्टर में ओवर लोड मिट्टी भर कर नियमों को ताक में रखकर सड़कों में मिट्टी लदे वाहन फर्राटा मारते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह लोड वाहनों की गति पर ब्रेक लगाने की मांग की है. इस अवसर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ देखी गई।

Post a comment