कटिहार : प्रखंड मतस्यजीवी मंत्री वीआईपी नेता उमेश जन सम्पर्क अभियान में जुटे . निषाद के बीच मजबूत पकड़ की कर रहे बात

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .




कटिहार जिलान्तर्गत बरारी विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव छह माह बाद होना हैं . अभी से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं . की वीआईपी नेता सह प्रखंड मतस्यजीवी सहयोग समिति मंत्री उमेश सिंह निषाद अपनी मजबूत पकड़ के साथ बरारी विधानसभा क्षेत्र के बरारी , समेली एवं कुरसेला में जन सम्पर्क अभियान में जुटे हैं . उमेश सिंह निषाद बताते हैं कि बरारी विधानसभा क्षेत्र के निषाद समाज का हमेशा साथ रहा है . निषाद समाज सहित अन्य समाज के लोगों का प्यार हमेशा मिलता रहा हैं . गरीबो के साथ हमेशा खड़ा रहा हूं . वीआईपी प्रमुख रह मंत्री मुकेश सहनी का आर्शीवाद प्राप्त है . संगठन के कार्य को मजबूती देने में कोई कोर कसर नही छोड़ी हैं . एक एक बूथ पर वीआईपी के कार्यकर्ता मजबूती के साथ गठबंधन धर्म एवं आला कमान की दिशा निर्देश का पालन को तैयार हैं . जनता का आर्शीवाद मिला तो विधानसभा जाने से कोई नही रोक सकता है . पार्टी संगठन के लिए दिन रात कार्य कर रहा हूँ . क्षेत्र में लोगो के बीच उनकी कठिनाई को दूर करने की हर संभव कोशिश जारी हैं .

  

Related Articles

Post a comment