

कटिहार : बरारी में पुलवामा के शहीदों को कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी गई
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Feb-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत के बरारी हाट में लोगों ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि. करणी सेना के अजीत सिंह पप्पू व नगर मुख्य पार्षद बवीता कुमारी यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों के साथ पुलवामा के शहीदों को कैंडल मार्च निकालकर भारत माता की जय , वीर शहीदों अमर रहे का नारेबाजी करते हुए श्रद्धांजलि दी गई. मुकेश वर्मा ,पंकज कुमार, अमित कुमार, विक्की कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार , वार्ड पार्षद पिंटू कुमार चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार यादव, मो० राजू, समाजसेवी धनजीत यादव, पंकज यादव आदि ने कैंडल मार्च कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि. गाँधी स्मृति भवन गुरूबाजार में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजल कार्यक्रम में बैडमिंटन खिलाड़ी नीरज गुप्ता, साहिल भगत, अनिश गुप्ता, मेहर सिंह, कन्हैया महतो, राजू कुमार, अवधेश साह, राहुल कुमार, पप्पू अंसारी, नवीन कुमार, बंटी साह, पवन चौरसिया, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार आदि श्रद्धांजलि दी.

Post a comment