

कटिहार : मनसाही परिक्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल संपन्न हुआ छठ।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Nov-2024
- Views
कटिहार/मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र के सभी छठ घाटों पर अस्था के पर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल संपन्न हुई। इस दौरान छठ व्रतियों नें शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ दान देकर अपने घर परिवार एवं समाज कल्याण की कामनाए की। इसी क्रम मनसाही सीओ मोहम्मद इस्माइल एवं थानाध्यक्ष आलोक राय ने अपनी टीम लेकर मनसाही के विभिन्न छठ घाटों का अर्घ के समय भ्रमण किया साथ ही कुरेठा के पिंडा में भोकरिया नदीं में छठ व्रतियों को थानाध्यक्ष आलोक राय नें अर्घ दान देकर सभी छठ व्रतियों से अपील करते हुए शांतिपूर्ण माहौल छठ संपन्न कराने की अपील की। इस दौरान कुरेठा पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव एवं भाजपा नेता छोटू कुमार गोस्वामी सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.

Post a comment