

कटिहार : नगर पंचायत में भारी बर्षा में जल जमाव का निकास कराती मुख्य पार्षद बवीता यादव
- by Raushan Pratyek Media
- 05-May-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी नगर पंचायत बरारी के आधा दर्जन वार्ड के टोला मोहल्ला में भारी वर्षा के कारण जल जमाव से सड़क पर निकलने हुई परेशानी को देखते हुए मुख्य पार्षद बवीता यादव ने बताया कि वार्ड - 11 सिवाना मुख्य सड़क , वार्ड - O1 मालाकार चौक सड़क में भारी जल जमाव एवं वार्ड- O7 गुड़ पट्टी बरारी में जल जमाव को निकालकर सभी सड़क को जल जमाव से सफाई कराया गया. सड़क में जल जमाव की स्थाई निदान कराना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि जहाँ जहाँ जल जमाव से परेशानी है उसके निदान का कार्य किया जायेगा. सड़क जल जमाव सफाई अभियान में वार्ड पार्षद पिंटू कुमार चौधरी, मो० राजू, जीतन यादव, राजकुमार राय, मोहन चौव्हान, आदि मौजूद रहे.

Post a comment