

कटिहार : हफलागंज में मुखिया ने की डस्टबिन का वितरण।
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jan-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने को लेकर सिरानिया पंचायत में जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम शुक्रवार को पंचायत के मुखिया मुकेश पासवान के नेतृत्व में वार्ड संख्या 4 में लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया. साथ ही मुखिया द्वारा लोगों को डस्टबिन के उपयोग के भी बारे में विस्तार से बताया गया.जिसमें हरा डस्टबिन गिला कचरा के लिये तथा नीला डस्टबिन सूखा कचरा के लिए बताया गया. साथ ही लोगों से कहा गया कि साफ सफाई रखना अत्यंत आवश्यक है.क्योंकि सफाई नहीं रहने से नाना प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है.जहां साफ सुथरा रहता है.वहां देवताओं का भी वास होता है. अक्सर देखा जाता है.कि जहां गंदगी रहता है. वहां कोई जीव जंतु भी बैठने का नाम नहीं लेते हैं. इस दौरान सरपंच नित्यानंद पासवान, वार्ड सदस्या हसीदा खातून, मो रउफ, पंच सदस्या बेगम खातून, अनवर हुसैन, उपसरपंच कुंदन कुमार, मो इसराइल, स्वच्छता प्रेक्षक तौसीफ आलम, मो नईम, मो मनसूर,समाजसेवी मो स्फैद्दीन, पंचायत समिति सदस्य गुलाम मुस्तफा आदि मौजूद थे.

Post a comment