कटिहार : स्कॉटिस आईडियल स्कूल बरेटा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से अविभावकों ग्रामीणों का मन मोह लिया.

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के जेएनसी उच्च विद्यालय सेमापुर के क्रीड़ा मैदान में संध्या में पूर्ण व्यवस्था के साथ स्कॉटिस आईडियल स्कूल के एनुअल डे  सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन विधायक विजय सिंह व स्कॉटिस पब्लिक स्कूल के संस्थापक डां अविनाश कुमार . डायरेक्टर गीता अविनाश अमरेन्द्र नारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. बच्चों के द्वारा गणेश वंदना कर अतिथि एवं अविभावकों का स्वागत किया . विधायक विजय सिंह निषाद ने संबोधन कर बताया कि बरारी प्रखंड के सेमापुर क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के साथ सालाना कार्यक्रम कर स्कूल ने ग्रामीण क्षेत्र में मिशाल कायम की है. बच्चों के भविष्य को संवारने में स्कूल प्रबंधन का कार्य सराहनीय है. बच्चों द्वारा कई तरह की झांकिया एवं नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी मंत्रमुग्ध हुए. स्कूल की प्राचार्य कल्याणी सिन्हा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ मनोरंजन , खेल सहित कई कार्यक्रम से परिपक्व किया जाता हैं . कार्यक्रम देर संध्या तक चली. बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर देवेद्र प्रसाद यादव , मुखिया प्रतिनिधि मो जोहेर आलम , सरपंच प्रतिनिधि बकरुद्दीन अंसारी एवं स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका ग्रामीण अविभाव क मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment