

कटिहार : सड़क पर मिट्टी एवं मकई का बगड़ा गिराकर जाम करने से बच्चो से किया मारपीट . स्कूली बच्चे हुए घायल
- by Raushan Pratyek Media
- 17-May-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के सुजापुर पंचायत के गिद्धाबाड़ी उसरी टोला सड़क मार्ग पर जबरन मिट्टी एवं मकई का बगरा गिराकर जान करने एवं स्कूली बच्चों को घंटों खड़ा रखने पर बोलने पर मो० सैफूल उसरी टोला ने अभर्दता के साथ व्यवहार किया . स्कूली बच्चे कोचिंग जाने को बेताब थे लेकिन सिरफिरे व्यक्ति के रास्ता जाम रखने पर आक्रोशित बच्चों के अभिभावक ने बोला तो मारपीट पर उतारू हो गया . किसी तरह टोटो निकालने पर टोटो पलट गया . कई बच्चे घायल हो गये . वार्ड सदस्य अरविंद मंडल की पुत्री को भी चोटे आई . थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की अपील की . मुखिया मो० मिकाईल एवं सरपंच सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क मकई सुखाना , मिट्टी , गिट्टी ,बालू , ईंट , मकई का बगरा आदि रखकर सड़क यातायात को बाधित करना हैं साथ हीं दुघर्टना को आमंत्रण देना हैं . प्रशासन से कार्रवाई की अपील की . आमजनो की जान को रहता हैं खतरा .

Post a comment