कटिहार : हसनगंज पीएचसी में जिला पार्षद मद् से सामुदायिक शौचालय का हुआ शुभारंभ।



 हसनगंज पीएचसी में सामुदायिक शौचालय के शुभारंभ दौरान मौजूद जिला पार्षद व पीएचसी प्रभारी। 


 हसनगंज. प्रखंड स्थित  प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र हसनगंज के परिसर में 07 लाख 44 हजार की लागत राशि से बनने वाली सामुदायिक शौचालय का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य मो शाहिद अख्तर व पीएचसी प्रभारी डाक्टर आरसी ठाकुर ने फीता काटकर किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य मो शाहिद अख्तर ने कहा कि अब अस्पताल पहुंचने वाले लाेगों को खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगा. मरीजों को खुले में शौच से मुक्ति को लेकर जिला परिषद मद से सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने लोगों से इसका उपयोग करने व इसे स्वच्छ रखने की अपील की. बताया यह सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो जाने से आम ग्रामीण, मरीज व मरीज के सहयोगी के लिए लाभ परत होगा. मौके पर 07 लाख 44 हजार एक सौ रुपए की लागत राशि से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. मौके पर नव निर्मित शौचालय में बिजली, पानी, नल सहित अन्य सुविधाओं से परिपूर्ण बनाया जाएगा. सामुदायिक शौचालय की देखरेख का जिम्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक का होगा. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरसी ठाकुर ने कहा कि पूर्व से शौचालय निर्माण की मांग की जा रही थी. आज जिला परिषद मद से सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य शुरु हो रहा है, जिससे लोगो मे काफी खुशी का माहौल है. इस मौके पर उप मुखिया रवि कुमार, मो नूर इस्लाम, अशोक यादव, हसन बिहारी, मो असफाक आलम, राजेंद्र मंडल सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट-----नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment