

कटिहार : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने वायनाड सांसद प्रियंका गांधी से मुलाक़ात कर दी बधाई.
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Nov-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला वरिष्ठ युवा जुझाडू कांग्रेसी सह प्राणपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे बरारी निवासी मो० तौकिर आलम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव देश की सशक्त, मजबूत, साहसी, निडर और इंसाफ़पसंद लीडर तथा जन-जन की नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा के केरल के वायनाड लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत उपरांत सदन में शपथ ग्रहण के बाद मुलाक़ात कर बधाई एवं मुबारकबाद पेश किया . राष्ट्रीय सचिव तौकीर ने नवनिर्वाचित सांसद के सम्मान में बताया कि यक़ीनन ये जीत देश के कोने कोने से वंचितों, दबे कुचले और कमजोर लोगों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक समाज के लोगों, किसानों, महिलाओं और नौजवानों में एवं संविधान को बचाने की लड़ाई को मजबूती देने के साथ साथ लोकतंत्र और सभी को न्याय दिलाने की बड़ी उम्मीद भरी जिम्मेदारी हैं जिसे लगन के साथ पूरा कराने में वायनाड सांसद लगी रहेंगी . राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , जननायक सह नेताप्रति पक्ष राहुल गाँधी की देशहित की मजबूत आवाज में अब और ताक़त मिलेगी .

Post a comment