

कटिहार : पूर्वी बारनगर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य अधर में . ग्रामीण जनता में आक्रोश
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Mar-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत में बनने वाली पंचायत सरकार भवन करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से कराने की स्वीकृति पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दी गई . कई माह बीत गई लेकिन पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर कार्य नही किया जा रहा हैं . लाट पोखर गाँधी ग्राम में पंचायत सरकार भवन बनाने को गडडा खोद छोड़ दिया गया है . पंचायत को पंचायत सरकार भवन की आवश्यकता हैं . ग्रामीण बताते है कि कब शुरू होगा काम . एक कोना में सरकार भवन बनाने से कितना लाभ ग्रामीण जनता को मिलेगा यह तो वक्त बताएगा . लेकिन अधिकारी सरकार भवन निर्माण को सुस्त क्यो है . कब शुरू होगा सरकार भवन का काम . कब मिलेगी पंचायत की जनता को इसका लाभ .

Post a comment