कटिहार : सीना पर कलश स्थापन कर दीपक पंडित बिना अन्न जल माता की आराधना पहली पूजा से जुटे हैं

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड में भक्तों की मुरादें पूरी करने वाली भगवती मंदिर बरारी में माता के दरबार में महावीर चौक बरारी निवासी दीपक कुमार पंडित असीम भक्ति एवं आ स्था के साथ नवरात्र की पहली पूजा से सीना पर कलश स्थापन कर पूजा में जुटे हैं . मंदिर परिसर में लेटकर सीना पर कलश की स्थापना किया . पूजा अर्चना करते हुए भक्तजनो की भीड एक बार देखने को उमड़ रही हैं . मनोकामना के साथ 27 वर्षीय दीपक ने भक्ति भाव के साथ दस दिवसीय कष्ट दायक आराधना करने का संकल्प लिया . दशहरा पूजा एवं सीना पर कलश की स्थापना से  माता के दरबार में भक्त दीपक की माता राज मती देवी पिता उपेन्द्र पंडित बताते हैं कि पुत्र की आराधना भक्ति भाव को माता हीं पार करायेंगी . पूरा परिवार उसकी सेवा में लगे हुए हैं ताकि पूजा सफलता पूर्वक पूरा किया जा सके . बताते है कि दीपक के अन्दर नवरात्र को लेकर तैयारी पूर्व से थी . वह पूरी आस्था के साथ कलश स्थापन कर पूजा में लीन हैं . वहीं मंदिर कमिटि भी ऐसे भक्तों पर विशेष नजर बनाये हुए हैं .

  

Related Articles

Post a comment